नई दिल्ली, अगस्त 7 -- दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से बारिश ने मुंह मोड़ लिया है और सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। कल सुबह से ही धूप ने जोर पकड़ा, बीच-बीच में बादलों की हल्की आवाजाही के बावजूद तापमान ने 34.8 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू लिया। यह सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा है और इस अगस्त में पहली बार तापमान ने सामान्य को पछाड़ा। न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। लेकिन असली कहानी तो हीट इंडेक्स की है, जो लगातार चौथे दिन 40 डिग्री के पार रहा और बुधवार को 43.3 डिग्री तक पहुंच गया। यानी लोगों को घर से बाहर निकलते ही पसीने और उमस की दोहरी मार सहनी पड़ी।आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? मौसम विज्ञान के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में आसमान पर आंशिक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना है, जो ...