महोबा, नवम्बर 17 -- अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में दिल्ली, करमपुर,इटारसी और लखनऊ की टीमों ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर दिया जहां चारों टीम फाइलन के लिए मैच खेलेगीं। सोमवार को डाक बंगला मैदान में इटारसी और बनारस के बीच मैच खेला गया। कांटे के मुकाबले में इटारसी ने बनारस को 2-1 से हरा दिया। मैच एक-एक गोल की बराबरी पर छूटा अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल न कर सकी बाद में पैनाल्ट्री शूट आउट के जरिए परिणाम घोषित हुआ। इटारसी के गोल कीपर ने शानदार बचाव करते हुए टीम की जीत में महती भूमिका निभाने का काम किया। जबकि दिल्ली और मणिपुर के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन कर एकतरफा मैच में 3-0 से मैच अपने नाम किया। दिल्ली के प्रियूष, श्लोक तिवारी और हर्ष शर्मा ने गोल किए। मणिपुर की टीम पूरे मैच में गोल के लिए संघर्ष करते रहे। लखनऊ और करम...