शामली, अप्रैल 19 -- दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग स्थित श्री बालाजी धर्म कांटा के पास एक घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला है। जिसकी सूचना रहागीरों ने पुलिस को दी। और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। शुक्रवार को नगर के दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग के निकट श्री बाला जी धर्मकांटे के पास एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। काफी देर तक युवक के होश में न आने पर आस पास के लोगो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीर अरविंद कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा बताया गया है कि बेहोशी की हालत में मिले युवक युवक का नाम आकाश है जो अपने आप को करनाल का निवासी बता रहा है। बेहोशी की हालत में मिले युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं। जिसे देखकर अंद...