शामली, जुलाई 5 -- नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग (709 बी) पर लगी स्ट्रीट लाइटे एक सप्ताह से बंद है। रात के समय में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से नेशनल हाईवे मार्ग पर घनघोर अंधेरा छाया रहता है। जिससे अप्रिय घटना होने की संभावनाऐ बनी रहती है। नागरिकों की शिकायत के बाद भी एनएचएआई गंभीर नहीं है। नगर के दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर रात के समय अप्रिय घटना को रोकने के लिए एनएचएआई विभाग के द्वारा आबादी क्षेत्र के निकट दर्जनों स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से सभी स्ट्रीट लाइट रात के समय में बंद रहती है। सबसे ज्यादा व्यस्त मार्ग पर रात होते ही अंधेरा छा जाता है। इससे राहगीरों, स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रावण मास प्रारंभ होने वाला है। जिसमें यूपी, हरियाणा व दूर दराज राज्य के लाखों ...