बागपत, अगस्त 2 -- बालैनी के दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की आंखों की नि:शुल्क जांच कराई।और जिनकी आंखों में कमी पाई गई उन्हें चश्मे वितरित किये गए। शनिवार को दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अर्जुन शर्मा द्वारा स्कूल में नि:शुल्क आंखों की जांच का शिविर लगाया गया। शिविर में नोएडा से आई डॉक्टरों की टीम ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की आंखों की जांच की। जिसमें 70 बच्चो और उनके अभिभावको की आंखों में कमी पाई गई जिसके बाद उन्हें चश्मे वितरित किये गए। इस दौरान डॉक्टर रोहित कुमार, डॉ सनी मलिक, प्रधानाचार्य डॉ रुचि शर्मा, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...