रुद्रपुर, जून 14 -- छुट्टियों में घर में बिना बताए दिल्ली के लिए निकले पिथौरागढ़ निवासी छह नाबालिगों को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने शनिवार को खटीमा में रोडवेज बस से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, 13 जून को पिथौरागढ़ निवासी छह नाबालिग अचानक अपने घर से लापता हो गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सभी की गुमशुदगी दर्ज की। वहीं स्थानीय पुलिस ने चंपावत, टनकपुर और ऊधमसिंहनगर पुलिस को बच्चों के लापता होने की सूचना दी और उनकी तलाश में सहयोग मांगा था। एसएसपी मणिकांति मिश्रा ने बताया कि इस सूचना पर ऊधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई। वहीं खटीमा पुलिस ने दिल्ली की ओर जाने वाली सभी रोडवेज बसों में चेकिंग अभियान शुरू किया। शुक्रवार रात खटीमा पुलिस ने दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस से छह बच्चों को...