गुड़गांव, मार्च 12 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिरहौल टोल प्लाजा को जाममुक्त करने की योजना दिल्ली नगर निगम की तरफ से बनाई जाएगी। मंगलवार को दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी.उमाशंकर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए), दिल्ली और गुरुग्राम की यातायात पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सिरहौल टोल प्लाजा की वजह से लग रहे यातायात जाम की समस्या को रखा। वी.उमाशंकर ने इस समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिल्ली नगर निगम को जारी किए। साथ ही टोल पर ऑटोमैटिक टोल सॉफ्टवेयर लगाने के भी निर्देश दिए गए। हाईवे पर जयपुर से दिल्ली जाने के दौरान गुरुग्राम के सिरहौल बॉर्डर पर व्यावसायिक वाहनों के लिए टोल प्लाजा लगाया हुआ है। इस टोल प्लाजा प...