राहुल मानव, जनवरी 21 -- MCD को नए निगम आयुक्त मिल गए हैं। IAS अधिकारी संजीव खिरवार को दिल्ली नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और अगले आदेशों तक प्रभावी रहेगी। गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी पत्र के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद यह फैसला लिया गया है। निगम सूत्रों के अनुसार वह गुरुवार को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में निगम आयुक्त का पद संभाल सकते हैं। खिरवार को अश्विनी कुमार के बाद यह जिम्मेदारी दी गई है। गृह मंत्रालय के निदेशक अनिश मुरलीधरन ने इस बारे में दिल्ली के उपराज्यपाल की सचिव को भेजे पत्र में लिखा, 'मुझे यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने श्री संजीव खिरवार, आईएएस (एजीएमयू...