पीटीआई, दिसम्बर 15 -- दिल्ली नगर निगम (MCD) की एक विशेष बैठक में सोमवार को 12 नवनिर्वाचित पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर निगम के कई पार्षदों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेयर राजा इकबाल सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और उनसे एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी बनाने के लिए सभी पार्षदों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता के हित में काम करना होगा।नागरिक सेवाओं को मजबूत करने पर जोर सदन को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि नगर निगम दिल्ली में नागरिक शासन (Civic Governance) को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि एमसीडी का मुख्य ...