मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद टीम ने औराई के बेदौल के पास दिल्ली नंबर की एक पिकअप से 40 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। मौके से यूपी के फर्रुखाबाद के चालक रिंकू को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस की पूछताछ में चालक ने खुलासा किया कि सीतामढ़ी के एक शराब कारोबारी के लिए हरियाणा से शराब मंगाई गयी थी। शराब को फर्नीचर के सामान में छिपाकर बिहार लाया जा रहा था। उत्पाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...