संभल, नवम्बर 15 -- मानवाधिकार संघ के तत्वावधान में सीता आश्रम रोड स्थित शिव धाम कॉलोनी बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें दिल्ली धमाको में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संस्था के मंडल अध्यक्ष पवन अग्रवाल नें कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। शोक सभा संजीव कुमार सिंह, जगदीश राना, राजू बनर्जी, विश्वजीत शर्मा, अश्वनी शर्मा, हरीश कठेरिया एडवोकेट, नन्हू यादव, पवन अग्रवाल, डॉ दीपचंद अग्रवाल, हरिओम फ़ौजी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...