हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 11 -- Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम हुए कार विस्फोट ने उत्तर प्रदेश को कई जख्म दिए हैं। इस घटना में अब तक कुल 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से चार यूपी के निकले हैं। घायलों में भी देवरिया शिवा के अलावा यूपी से कई और नाम शामिल हैं। मरने वालों में अमरोहा के अशोक-लोकेश के अलावा शामली के नौमान और मेरठ के मोहसिन शामिल हैं। इन चारों के घर, गांव, मोहल्ले में मातम पसरा है। अमरोहा के अशोक दिल्ली की डीटीसी बस में संविदा कंडक्टर थे, लोकेश खाद कारोबारी, नौमान कॉस्मेटिक दुकान संचालक तो मोहसिन करीब दो साल से परिवार के साथ दिल्ली में रहकर ही ई-रिक्शा चला रहा था। शामली के झिंझाना कस्बे के रहने वाले कॉस्मेटिक दुकान संचालक 18 वर्षीय नौमान की दिल्ली धमाके में मौत हो गई है तो उसका तहेरा भाई अमन गंभ...