नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली के लाल किले के पास ट्रैफिक सिग्नल के पास हुए धमाके के बाद लोगों के लिए विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। अब तक 12 लोगों के मौत की खबर है और 20 से ऊपर घायल हैं,जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। इस बीच भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया कि दिल्ली धमाके ने पास में स्थित चांदनी चौक के बाजार को भी हिला दिया है। उनका दावा है कि इस घटना के बाद व्यापारियों को 300-400 करोड़ तक का नुकसान हुआ है। चांदनी चौक, जहां प्रतिदिन कम से कम 4 लाख लोग आते हैं और जो देश का सबसे बड़ा थोक बाजार (wholesale market) है, वहां रोजाना लगभग 450 करोड़ से 500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। सोमवार को इस इलाके के बहुत करीब जब हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार में विस्फोट हुआ, तो बाजार में दहशत फैल गई थी। कुछ गवाहों ने बताया कि वहां एक मंद...