नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में घायल एक और शख्स की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बताया जाता है कि 55 वर्षीय विनय पाठक की लोकनायक अस्पताल में मौत हो गई। विनय दिल्ली के आया नगर का रहने वाले थे। ब्लास्ट में उनका एक पैर कट गया था। इसके अलावा हाथों में फ्रैक्चर था। धमाके में वह 60 फीसदी झुलस गए थे। वह पिछले कई दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर मौत से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस बीच जांचकर्ता हमलावर डॉ. उमर उन नबी के अंतिम मूवमेंट को लेकर छानबीन कर रहे हैं। एनआईए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जांचकर्ताओं ने हमलावर के आखिरी पलों का पता लगाने के लिए कुल 65 सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। सबसे तगड़ा सुराग अल-फलाह यूनिवर्सिटी से 800 मीटर दूर धौज ...