बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- दिल्ली में हुए भीषण धमाके में मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए दोषियों को फांसी की मांग की। गुरुवार की शाम कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में राजेबाबू पार्क से कालाआम चौराहे तक मार्च निकाला। मार्च के दौरान धमाके की कड़े शब्दों में निंदा की। कार्यकर्ताओं ने खुफिया एजेंसियों की नाकामी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि देश की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को उजागर करती हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा दी जा...