बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- सत्यास्मि मिशन के संस्थापक स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब ने काल भैरव जयंती पर शिष्यों सहित विश्व शांति और दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों की आत्मशांति, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य प्राप्ति हेतु प्रार्थना की गई। साथ ही देश में आतंकी हमले कर देश की शांति को भंग करने वाले शत्रुओं के सभी हमलों को विफल करने को भगवान काल भैरव के विशेष दिव्य मंत्रों का यज्ञ रात्रिकाल में किया। कचहरी रोड स्थित आश्रम पर स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब और इनके शिष्य भक्त अंकित बाबा द्वारा काल भैरव दिव्य मंत्र और शावर सिद्ध मंत्रों से अनेक प्रकार के भोग दीप और गोले चढ़ाकर यज्ञानुष्ठान किया गया। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...