गंगापार, नवम्बर 13 -- कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर दिल्ली कार ब्लास्ट में अपनी जान गंवाने वाले और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रस्तुत करते हुए तकिया गारापुर में दीप जलाकर नमन करते हुए अपना आक्रोश जताया। इस अवसर पर अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और उन आतंकवादियों के प्रति जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग शासन और सरकार से करती है। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख लोगों में जिला उपाध्यक्ष देवराज उपाध्याय, विशेष आमंत्रित सदस्य शरद उपाध्याय मुन्ना, महासचिव सूफिया बानो, उर्मिला सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...