रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- रुद्रपुर। दिल्ली में हुए कार धमाके के मृतकों को जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। जिला बार परिसर में शोक सभा हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव फोगट ने की। अधिवक्ताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यहां सचिव जसवंत सिंह, कोषाध्यक्ष कुलबीर सिंह ढिल्लों, वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी तिवारी, सचिन चौहान, लुभना और यासिर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...