आगरा, नवम्बर 13 -- दिल्ली में गत दिवस लाल किला के समीप हुए धमाके में मारे गए लोगों को जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के गांधी मूर्ति पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही घायलों के शीर्ष स्वस्थ होने की कामना की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि गृहमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आज आम आदमी देश की राजधानी में सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां सुरक्षित होगा। जबकि गृहमंत्री कहते हैं कि हमने आतंकवाद खत्म कर दिया है। प्रार्थना सभा में सत्यप्रकाश गुप्ता, मुनेन्द्र पाल सिंह राजपूत, कमल गुप्ता, अमित यादव एडवोकेट, डा. देशबुन्ध बघेल, ऊषापाल, प्रतिभा सिंह, अर्चिका मिश्रा, अखिलेश पाल हरिशंकर पचौरी, महेंद्रसिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र पांडेय, गुलफान सिंह, चमन टेलर, विक्रमजीत, इमरान सल...