बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- मोहल्ला ख्वेशज्ञान स्थित एमआईएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर स्कूल के संचालक हाजी खलील उर रहमान और मोहम्मद आसिफ अल्वी ने बताया कि आतंकवाद का कोई जाति, धर्म या मजहब नहीं होता है। वह तो केवल इंसानियत की हत्या करता है। उन्होंने दिल्ली में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और सरकार से मांग की कि ऐसी कायराना हरकत को अंजाम देने वाले आतंकियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...