नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही कार में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 घायल हुए हैं। धमाके में जान गंवाने वालों में से दो की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक शख्स यूपी के अमरोहा का बताया जा रहा है। वहीं दूसरा शख्स दिल्ली का है। कई लोगों के परिजन सामने आए हैं जिनके अपनों का पता नहीं चल रहा है। उनके मोबाइल फोन भी बंद बताए जा रहे हैं।मृतकों के नाम 1- अशोक कुमार पुत्र जगबंश सिंह, हसनपुर, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) 2- अमर कटारिया पुत्र जगदीश कटारिया, श्रीनिवासपुरी (दिल्ली)घायलों के नाम जोगिंदर पुत्र अज्ञात, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली भवानी शंकर सहरमा पुत्र अज्ञात, संगम विहार, दिल्ली गीता पुत्री शिव प्रसाद, कृष्णा विहार, दिल्ली विनय पाठक पुत्र रामकांत पाठक, आया नगर, दिल्ली विनोद...