शामली, नवम्बर 11 -- देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की देर शाम हुए धमाके में झिंझाना कस्बे के रहने वाले कॉस्मेटिक विक्रेता 18 वर्षीय नोमान की मौत हो गई। जबकि, उसका तहेरा भाई अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। नोमान अपने तहेरे भाई के साथ कॉस्मेटिक का सामान लेने के लिए किराये की गाड़ी लेकर दिल्ली गया था। नोमान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। झिंझाना कस्बे के मोहल्ला सामुबारिक कोटला निवासी नोमान पुत्र इमरान कस्बे के मुख्य बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान करता था। सोमवार में झिंझाना कस्बे की साप्ताहिक बाजार बंदी रहती है। इसलिए नोमान ने दिल्ली से सामान लाने के लिए नीला रोजा निवासी विरासत पुत्र लियाकत की कार किराये पर ली। वह चालक विरासत को लेकर दिल्ली के लिए सुबह सात बजे निकला और कैराना से अपने तहेरे भाई अमन पुत्र हारुन को लिया। बताया जा रहा है कि...