नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद शांत पड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया है। करीब एक दशक बाद दिल्ली में हुए किसी आतंकी वारदात के तार अब सीमापार पाकिस्तान तक जा रहे हैं। अबतक की जांच के आधार पर एजेंसियों का मानना है कि दिल्ली में धमाका प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद की साजिश है। जांच एजेंसियों का कहना है कि फरीदाबाद मॉड्यूल के पकड़े गए संदिग्ध इन प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे और उनके इशारे पर काम कर रहे थे। इसका खुलासा धर-पकड़ की कार्रवाई करने के बाद कश्मीर पुलिस ने किया था। चूंकि, इन दोनों संगठनों के कमांडर का बेस पाकिस्तान में है। ऐसे में एजेंसियों का मानना है कि इस साजिश को रचने के लिए पाकिस्तान से निर्देश मिले हैं और वारदात में डॉक्टरों के मॉड्यू...