फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली में हुये धमाके के बाद अपने जनपद में भी पुलिस अलर्ट हो गयी है। शाम को ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और अपने अपने क्षेत्रों में सघन रूप से सुरक्षा के मददेनजर चेकिेग की। पैदल मार्च करते हुए राहगीरों से भी बातचीत की। दिल्ली में शाम को लाल किले के पास धमाके के बाद ही यहां सतर्कता बढायी गयी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फोर्स ने पैदल मार्च किया। सभी थाना क्षेत्रों में सघन निरीक्षण के निर्देश दिए गए। शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेड के अलावा धर्मस्थलो के आस पास पुलिस भ्रमणशील रही। क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद़देनजर पुलिस ने मार्च किया। सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...