श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दिल्ली में बीते सोमवार को हुए बम धमाके को लेकर श्रावस्ती में भी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरता जा रहा है। भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आते जाते लोगों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व सुरक्षा बलों को जरूरी निर्देश दिए हैं। जिसके तहत गुरुवार को एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम की ओर से सिरसिया थाना क्षेत्र स्थित भारत नेपाल सीमा के सुइया बार्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीमा पार आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली गई और पहचान पत्र देखकर पुष्टि होने के बाद ही आने जाने दिया गया। उन्होंने ...