बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- शिकारपुर। नगर में हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए विस्फोट की दुखद घटना के विरोध में एवं शांति, एकता और सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से निकाला गया। विद्यार्थियों ने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां थामे और हृदय में दृढ़ संकल्प लिए विद्यालय परिसर से पहासू अड्डा तक मार्च किया। विद्यालय की निदेशिका डॉ. सारिका अग्रवाल, प्रधानाचार्य बीडी शर्मा, उपप्रधानाचार्य अरुण कौशिक, अमन सैफी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...