नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- मोदी कैबिनेट ने नई दिल्ली के लाल किले के आसपास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट की घटना को 'निंदनीय आतंकी हमला' घोषित करते हुए एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रस्ताव के जरिए मंत्रिमंडल ने प्रभावितों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के दुख में गहरी सहानुभूति जताई। कैबिनेट ने उक्त घटना को 'देश-विरोधी तत्वों' की साजिश बताते हुए सरकार ने आतंकवाद के प्रति 'पूर्ण असहिष्णुता' की अपनी प्रतिबद्धता का दोहराया। कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 10 नवंबर को लाल किले के पास एक बम विस्फोट के जरिए राष्ट्र-विरोधी शक्तियों द्वारा अंजाम दी गई एक कायरतापूर्ण आतंकी कार्रवाई ने पूरे देश को झकझोर दिया है। कैबिनेट ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए, जि...