फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- दिल्ली धमाके के साजिशकर्ता और 'वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल' के अहम किरदार डॉक्टर मुजम्मिल ने अपने ठिकाने फरीदाबाद के धौज और फतेहपुर तगा के अलावा खोरी जमालपुर गांव में भी बनाया था। उसने पूर्व सरपंच का तीन कमरों का घर 8 हजार रुपये महीना किराये पर लिया था। उसने पूर्व सरपंच को बताया था कि वह कश्मीर से फल लाकर यहां व्यापार करेगा। वह यहां अक्सर शाहीन सईद के साथ आता रहता था। कई बार ठहरता भी था। करीब ढाई माह बाद वह घर खाली कर चला गया था। उसका कहना था कि यहां पर ज्यादा गरमी है। पूर्व सरपंच ने बताया कि उसके भतीजे को कैंसर था। इस वजह से वह डॉक्टर मुजम्मिल के संपर्क में आया था।फलों की पेटियों में हथियार लाने का शक मुजम्मिल ने फलों के कारोबार का झांसा देकर खोरी जमालपुर में किराये पर घर लिया था। अब जांच एजेंसियों को शक हो रहा है कि आर...