इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- फोटो- 13- शास्त्री चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन करते करणी सेना के पदाधिकारी इटावा, संवाददाता। दिल्ली में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के विरोध में करणी सेना ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। शास्त्री चौराहा पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष धरातेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ तीखा विरोध जताया। इस दौरान चौराहे पर भारत माता की जय वंदे मातरम और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब देश को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी चाहिए। धरातेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुआ हमला पूरे देश की शांति पर हमला है। उन्होंने कहा आज हमने आतंकवाद का पुतला फूंका है ताकि सरकार तक जनता का गुस्सा और आक्रोश पहुंचे। सरकार सह...