मेरठ, नवम्बर 13 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे सिवाया स्थित भगवती कॉलेज में बुधवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके को लेकर शोक सभा हुई। इसमें मृतकों को शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कॉलेज प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने इस धमाके की निंदा की। उन्होंने विद्यार्थियों से अज्ञात तथा संदिग्ध व्यक्तियों से सतर्क रहने और इस तरह की कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को जानकारी देने की अपील की। इस दौरान निदेशक डॉ. दीपक पिपलानी, संयम बंसल, ध्रुव रस्तौगी, राकेश, डॉ. राजीव, सुशील, अनीता, अजय, प्रशांत, विनीता, सरला, संजन, इनाम, अमित आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...