मेरठ, नवम्बर 13 -- दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों को मेरठ व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल के नेतृत्व में बच्चा पार्क चौराहे पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। घटना पर रोष जताते हुए जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। दोषी/आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर उन्हें फांसी की सजा दिलाएं। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल, जिला मंत्री उमाशंकर खटीक एडवोकेट, शालिनी मसीह, पदमा जॉनसन, अजय एडवोकेट, परवीन, गौरव, भूषण जाटव, मास्टर अजीज, सिद्धांत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...