प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। घंटाघर स्थित छुन्न गुरु की प्रतिमा पर मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए तथा दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना भी की गई। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली धमाके के मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये और घायलों को दस लाख रुपये मुआवजा देने के साथ-साथ पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करती है। इस दौरान हरिकेश त्रिपाठी, हसीब अहमद, मानस शुक्ला, अरशद अली, अनूप त्रिपाठी, परवेज सिद्दीकी, प्रतिमा त्रिपाठी, मोहम्मद ...