हापुड़, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दिल्ली धमाके में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए अतरपुरा चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा घटना से पूरा देश सहमा हुआ है और मृत लोगों के लिए आत्मा शांति और घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। उन्होंने कहा कि मोदी राज में देश सुरक्षित नहीं हैं। आखिर देश की राजधानी दिल्ली मेंआतंकी आए कहां से और कैसे घुसे, यह एक बड़ा सवाल है जो देश के हर नागरिक के दिलों दिमाग में हैं। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इन सभी सवालों का जवाब देने में असमर्थ है। इस मौ...