हापुड़, नवम्बर 10 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के पास सोमवार की शाम को हुए जोरदार धमाका में दस लोगों की मौत होने और करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की घटना को लेकर जनपद में अलर्ट घोषित कर संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश शुरू कर दी। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के साथ साथ जनपद के अन्य स्थानों पर हालांकि जांच में कोई संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली में हुए कार में विस्फोट की घटना के बाद शासन के निर्देश पर जनपद में अलर्ट घोषित कर दिया। अलर्ट घोषित होते ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर उतर गए। जदीद पुलिस चौकी, एसएसवी चौकी, ट्रांसपोर्ट नगर चौकी,रेलवे रोड चौकी समेत जनपद में अनेक मुख्य मार्गों और संपर्क मार्गों पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की। रेलवे स्टेशन ...