मेरठ, नवम्बर 11 -- दिल्ली धमाके के बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। खासतौर पर वेस्ट यूपी में निगरानी बढ़ा दी गई है। एटीएस, एसटीएफ और खुफिया विभाग समेत कई एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। नाकाबंदी स्कीम और जोन सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। अगले आदेश तक पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर रहने के लिए कहा गया है। जिलों के बार्डर पर पुलिस की नाकाबंदी कर चेकिंग के लिए टीमों को लगाया गया है। वेस्ट यूपी में संवेदनशील जगहों पर फोर्स तैनात कर दी गई है। लखनऊ से रात में ही अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग ली गई और जरूरी निर्देश दिए गए। दिल्ली में धमाके के बाद मेरठ जोन के सभी जिलों में नाकाबंदी स्कीम और जोन-सेक्टर व्यवस्था लागू कर दी गई। एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा समेत फोर्स फील्ड में आ गई। जिलों के बार्डर पर रा...