संभल, नवम्बर 12 -- सिरसी। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में सिरसी में भी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। टंकी तिराहे सहित मुख्य मार्गों पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर वाहनों की गहन चेकिंग शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया रोजाना शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक जारी रहती है। चौकी इंचार्ज शौफ फैसल ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में हुए इस धमाके में आठ से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...