मेरठ, नवम्बर 13 -- सरूरपुर। राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रदेश भर में हाई अलर्ट पर है। इसी के तहत सरूरपुर पुलिस ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी अजय शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों व भूनी टोल प्लाजा, मेरठ-बागपत बार्डर हिन्डन नदी पर वाहनों की जांच की। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कागजात, नंबर प्लेट और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से तलाशी भी ली गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट चलने वालों को चेतावनी देते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। अवैध तमंचा व 40 हजार नकदी के साथ गिरफ्तार थाना सरूरपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम चेकिंग के दौरान भूनी टोल प्लाजा पर एक बिना नंबर की कार को रोककर उसकी तलाशी ली। इसमें पुलिस ने एक युवक को अवैध तम...