हापुड़, नवम्बर 12 -- दिल्ली के लालकिले के पास मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास हुए धमके की वारदात को लेकर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर संदिग्ध लोगों और सामान की चेकिंग की गई। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी 24 घंटे पैनी निगाह रखी जा रही है। बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, शौचालय, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में संदिग्ध लोगों और सामान की जांच की गई। ट्रेन में सवार यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखाई दें तो तुरंत इसकी सूचना दी जाए। प्लेटफार्म पर बैठे लोगों के टिकट की जांच कर उनसे ...