मेरठ, नवम्बर 12 -- दिल्ली धमाके के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। स्टेशन से लेकर ट्रेनों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। मंगलवार को सिटी व कैंट स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी जवानों ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। जवानों ने पार्किंग एरिया से लेकर पार्सल, प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और उनके सामान की तलाशी ली। आरपीएफ एसआई राजेश कौशिक ने बताया दिल्ली धमाकों के बाद से सुरक्षा बल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों को चेक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...