फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली में धमाके के बाद जनपद में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड समेत महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। होटलों, रेस्टोरेंट में ठहरे लोगो की भी जानकारी जुटायी गयी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी। पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो इसकी सूचना अवश्य दें। सिटी सर्किल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सर्किल में सभी थानाध्यक्ष और सीओ भ्रमणशील रहे। आधी रात तक पुलिस टीम ने अभियान चलाया। हाईवे पर भी गाड़ियां रोककर चेकिंग की गयी। संदिग्ध प्रतीत होने पर कई गाड़ियों की तलाशी ली गयी । पुलिस टीमों ने अलग अलग हिस्सों में जाकर मोर्चा संभाला। होटलों में जाकर रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी की। रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद फतेहगढ़ में ...