बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- दिल्ली में हुए धमाके के बाद जिले में प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। डीएम के आदेश पर जनपद में अमोनियम नाइट्रेट की तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा होने के चलते जिले में आठ टीमों का गठन किया गया है। सिटी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में, जबकि तहसील क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम, सीओ, अग्निशमन विभाग तथा पेट्रोलियम एवं एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की संयुक्त टीम अभियान चला रही हैं। टीमों को न केवल अमोनियम नाइट्रेट की तलाश बल्कि विस्फोटक सामग्री के निर्माण और भंडारण की भी गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है, ताकि जिले में शांति...