नूंह, नवम्बर 26 -- दिल्ली धमाके के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। मस्जिद-मदरसों में ठहरने वाले बाहरी लोगों का अब रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। जिसकी जांच स्थानीय थाने की पुलिस भी करेगी। मंगलवार को जिला प्रशासन के साथ मदरसों और मस्जिदों के धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा प्रशासन ने नशा, साइबर अपराध और अफवाहों के खिलाफ समाज से सहयोग की भी अपील की।पढ़ाई से छूट रहे बच्चों को स्कूल भेजा जाएगा उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि लक्ष्य नूंह को पिछड़े जिलों की सूची से निकालना और विकासशील जिलों में शामिल करना है। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मगुरु समाज में प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं, ...