हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। दिल्ली में लाल किले के निकट मेट्रो स्टेशन के निकट हुए धमाके के बाद जिले अलर्ट है। मंगलवार को आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक स्थलों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यात्रा करने वाले यात्रियों की बैग की चेकिंग की गई। सोमवार की रात को दिल्ली में हुए ब्लाट के बाद जिला के पुलिस प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है। हाथरस शहर में आधा दर्जन रेलवे स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर मंगलवार को भी विशेष चेकिंग की गई। आरपीएफ व जीआरपी ने हाथरस सिटी, हाथरस जंक्शन आदि स्टेशनों पर आने जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी गई। साथ ही रेलवे स्टेशन के सर्कुलेट एरिया, पार्किंग, प्रतीक्षालय के अलावा ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच की। वहीं थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अपने अपने हल्का क्षेत्र में विशेष चेकिंग...