चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दिल्ली धमाके के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशनों में संदग्धि वस्तुओं और समानों की जांच की जा रही। वही स्टेशनों में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही एवं उनमें कड़ी नजर रखी जा रही है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी के निर्देशानुसार मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल के स्क्वायड टीमों के द्वारा संदिग्ध सामानों एवं लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ एवं ज...