नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के काफी व्यस्त इलाके में लाल किला के पास सोमवार की शाम करीब 6.55 बजे एक कार में हुए धमाके से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या 24 बताई जा रही है। सभी घायलों को लोकनारायण जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की सघन जांच कर रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके के बाद की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर जायजा लिया है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री शाह ने प्रधानमंत्री को मामले के सभी पहलुओं से अवगत कराया है और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की है। दूसरी तरफ गृह मंत्री शाह ने मामले पर IB चीफ से बात की है और NIA के डीजी के कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने द्लिली पुलिस कमिश्नर से भी बात कर ना सिर्फ घटना की जानकारी ली...