देहरादून, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस ने मंगलवार को देहरादून में ताबड़तोड़ छापेमारी की। देहरादून पुलिस ने शहर में विभिन्न कैमिकल्स विक्रेताओं के गोदामों और दुकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोडियम नाइट्रेट, पोटेश्यिम नाइट्रेट और सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों के साथ गोदामों पर मौजूदा स्टॉक की जांच पड़ताल की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न कैमिकल्स के सभी थोक विक्रेताओं के स्टॉक रजिस्टरों को चेक किया गया। उक्त केमिकल को खरीदने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना के मद्देनजर देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कैमिकल पदार्थों की दुकानों और गोदामों की जा...