उत्तरकाशी, नवम्बर 11 -- गत सोमवार को दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार बम धमाके के मद्देनजर सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जगह-जगह जनपद की सीमाओं और बैरियरों पर सघन चेकिंग अभियान और गश्त बढ़ाई गई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में उत्तरकाशी जिले में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जनपद के समस्त बॉर्डर, बैरियर पॉइंट्स, होटल-ढाबा, बस-स्टेशन व अन्य संदिग्ध व संवेदनशील स्थान पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान और गश्त निरंतर जारी है। उत्तरकाशी पुलिस के सभी अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और थानाध्यक्ष क्षेत्र में चेकिंग अभियान में जुटे हैं। जनपद के पुलिस नाकों व सभी एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्थाओं की लगातार निग...