अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाके के बाद अमरोहा में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने सभी सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लाइन पर ले लिया। मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश के मुताबिक चेकिंग अभियान शुरू करा दिया गया। दूसरे जिलों से जुड़ने वाली जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर नाकेबंदी कर दी गई। सड़कों पर उतरी पुलिस का मूवमेंट देर रात तक जारी रहा। हाईवे पर विशेष सतर्कता बरतते हुए टोल प्लाजा के आसपास भी निगरानी की गई। रविवार देर शाम में हुए धमाके के बाद वायरलैस सेट पर मेसेज फ्लैश होते ही सर्किल सीओ व थाना प्रभारी हरकत में आ गए। आननफानन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों को दौड़ा दिया गया। संवेदनशील इलाकों के साथ ही प्रमुख धर्म स्थलों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा रेलवे स्टेशन, रोड...