फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद। दिल्ली धमाके और उससे जुड़े संभावित आतंकी लिंक की जांच का दायरा अल-फलाह यूनिवर्सिटी तक पहुंचने के बाद से ही कैंपस का माहौल पूरी तरह बदल गया है। यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच गहरी चिंता व्याप्त है। जांच एजेंसियों की लगातार आवाजाही और पूछताछ के कारण यूनिवर्सिटी में डर और तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस माहौल के बीच परीक्षाएं जारी रहने पर छात्रों और उनके परिवारों ने कड़ा विरोध जताया है। यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के थर्ड ईयर की परीक्षा चल रही है। शनिवार को यूनिवर्सिटी में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कम्युनिटी मेडिसिन की परीक्षा हुई। हालांकि छात्रों ने कहा कि उनके लिए इस माहौल में परीक्षा देना बेहद कठिन है। कई छात्रों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से जूझ रहे हैं। क्लासरूम मे...