नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके की निंदा और निर्दोषों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। मजलिसे उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है जिससे इंसानियत शर्मसार हुई है। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं उन्हें सख्त सज़ा मिलनी चाहिए। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि कि इस्लाम विरोधी ताकतें मुसलमानों को बदनाम करने और इस्लाम के खिलाफ काम कर रही हैं और इस्लाम के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके प्रमाण दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि जो भी निर्दोषों का कत्ल करते हैं, हम ऐसे लोगों को हरगिज मुसलमान नहीं मानते और न ही इस्लाम निर्दोषों को मारने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकते...